बहराइच 15 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-बहराइच (अ.जा.) हेतु नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारम्भ होने की तिथि 18 अप्रैल से नाम वापसी की अन्तिम तिथि 29 अप्रैल 2024 तक की अवधि के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के अन्दर एवं बाहर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी द्वारा अधिकारियों की तैनाती की गयी है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जनपद बहराइच में 10 अप्रैल 2024 को 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोक सभा के सदस्य के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी होगी और नाम निर्देशन की प्रक्रिया भी उक्त दिनांक से प्रारम्भ हो जायेगी।
नाम निर्देशन की प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर प्रिंस वर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार पर उप जिला मजिस्ट्रेट कैसरगंज पंकज दीक्षित व प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ हरेन्द्र कुमार मिश्र तथा नामांकन कक्ष एवं कलेक्ट्रेट परिसर के अन्दर के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट पयागपुर दिनेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी अनिल कुमार सिंह की ड्यूटी लगायी गयी है। जबकि मुख्य राजस्व अधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर को नामांकन कार्यवाही के दौरान नामांकन स्थल सहित सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ओवरआल प्रभारी नामित किया गया है। ज्ञातव्य हो कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-बहराइच (अ.जा.) हेतु नामांकन से नाम वापसी तक की सम्पूर्ण कार्यवाही के लिए कलेक्ट्रेट परिसर बहराइच स्थित न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट बहराइच नियत स्थल होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






