रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। नीलाम अधिकारी/नायब तहसीलदार जरवल ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गोण्डा के आदेश दिनांक 13 मार्च 2024 के अनुपालन में बकाया भरण पोषण राशि न अदा करने के कारण घनश्याम पुत्र गोकुल, निवासी ग्राम खनेहटा पो. भरथा थाना कैसरगंज, जिला बहाइच की कुल सम्पत्ति भूमि ग्राम खनेहटा की खाता सं. 245 की गाटा सं. 398 की नीलामी 19 अप्रैल 2024 को निर्धारित है। इच्छुक व्यक्ति 19 अपैल 2024 को अपरान्ह 01ः00 बजे तहसील सभागार कैसरगंज में उपस्थित होकर बोली लगा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






