Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, July 5, 2025 1:04:44 PM

वीडियो देखें

सोलर पैनल स्पार्किंग से लगी आग, बालक की जलकर हुयी मौत

सोलर पैनल स्पार्किंग से लगी आग, बालक की जलकर हुयी मौत

रिपोर्ट : रियाज अहमद 

 

नानपारा बहराइच। स्थानीय कोतवाली के जूड़ा ग्राम पंचायत में शुक्रवार दोपहर सोलर पैनल के स्पार्किंग से फूस के मकान में आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर पांच वर्ष के बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीएम के साथ अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया है। कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत जूड़ा के मजरा जगरामपुरवा लक्ष्मन और उनके बेटे सनोज का आसपास मकान है। शुक्रवार को पिता पुत्र 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित खेत में गेहूं के फसल की कटाई कर रहे थे। जबकि घर सनोज की 14 वर्षीय बेटी, पांच साल का बेटा कुलदीप मौजूद थे। दोपहर में 12 बजे सोलर पैनल में स्पार्किंग हुई। इसके बाद चिंगारी से फूस के मकान में आग लग गई। शोर सुनकर परिवार के लोग दौड़े। सभी ने दमकल विभाग को सूचना दी। ग्राम प्रधान विनोद निषाद की सूचना पर दमकल कर्मी आ गए। सभी ने आग बुझाई, लेकिन आग की चपेट में आकर कुलदीप की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर एसडीएम अश्विनी कुमार, सीओ राहुल पांडेय, तहसीलदार अजय यादव और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीएम ने बताया कि मृतक आश्रित को आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाएगी। बालक की मौत से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। खुद के साथ तीन माह के बच्चे को बचाया जूड़ा गांव निवासी सनोज के घर पर 14 वर्ष की बेटी, 5 वर्ष का भाई और 3 माह का छोटा बच्चा था। आग लगने पर 14 वर्षीय बेटी ने तीन माह के बच्चे को बचाते हुए खुद आग से बाहर निकल आई। लेकिन पांच वर्षीय भाई को वह आग की लपट से बाहर नहीं निकाल सकी और उसकी जलकर मौत हो गई।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *