रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। समाजवादी अल्पसंख्यक विंग के जिलाध्यक्ष डॉ अनवारुल रहमान खान ने कांग्रेस अल्प संख्यक विंग ज़िला अध्यक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुये मीडिया कर्मियों से मुखातिब होकर बताया कि नानपारा निवासी सादिक हुसैन जो अपने कर फ़ेस आपको काँग्रेस अल्पसंख्यक वर्ग का जिला अध्यक्ष कहता है, और फेस बुक पर एक पोस्ट डाला कि सभी कांग्रेस के मुस्लिम भाई गठबंधन के प्रत्यासी का बहिष्कार करें। जिसका समाजवादी पार्टी अल्प संख्यक सभा निंदा करता है। उन्होंने कहा कि फर्जी तरीक़े से लोगो को भड़काने का काम किया जा रहा है। जबकि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की लोक प्रियता से लोग बौखलाए हुए हैं, लोग इसी बौखलाहट से अनाप सनाप बक रहे हैं। रमेश गौतम मुसलमानो के बीच तो सबसे अधिक लोकप्रिय है। हम सभी बहराइच ज़िले के अल्प संख्यक समाज बल्कि मुस्लिम समाज से अपील करते है बड़े सैयम से काम लेना है देश प्रदेश को बेरोज़गारी भुखमरी अशिक्षा बीमारी महंगाई को बचाना है तो ऐसे कमजर्ब लोगो से बचना होगा और विपक्षी के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






