बहराइच 20 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिले के क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर माइक्रोआर्ब्ज़वर की तैनाती की जाएगी। मतदान केन्द्र तैनात होने वाले माइक्रोआर्ब्ज़वर को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सी.के. वर्मा व अन्य अधिकारियों ने मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीडीओ रम्या आर ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का मुख्य स्तम्भ स्वतन्त्र, निष्पक्ष और तटस्थ निर्वाचन प्रकिया है। मास्टर ट्रनर्स का दायित्व है पूरी संजीदगी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर माइक्रोआब्ज़वर्स को भली प्रकार से प्रशिक्षित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






