रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गायघाट के मजरा चोर पुरवा निवासी एक महिला की शनिवार शाम को कंबाइन मशीन के नीचे दबकर मौत हो गई। ग्राम पंचायत गायघाट के मजरा चोरपुरवा में गेहूं की कटाई शनिवार को कम्बाइन मशीन द्वारा की जा रहीं थी। तभी गांव निवासी राहीदुल पत्नी रज्जब अली उम्र लगभग (50) वर्ष मशीन द्वारा छोड़े गेहूं की बाली की एकत्रित करने लगी। इसी दौरान कम्बाइन चालक द्वारा मशीन को बैक कर दिया, जिसकी चपेट में आने से महिला की दबकर मौत हो गयी। सूचना मिलते ही राजस्व टीम के साथ क्षेत्रीय लेखपाल व तहसीलदार मिहींपुरवा अम्बिका चौधरी मौके पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया। प्रशासन की तरफ से नियमानुसार सहयोग का आश्वासन दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






