रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रमेश गौतम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुँच कर अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर संविधान और पिछड़ों के हक को बचाने की अपील की।कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन के पांचवे दिन 56 बहराइच लोकसभा सुरक्षित सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रमेश कुमार गौतम अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। उन्होंने अपने पांच प्रस्तावकों के साथ नामांकन स्थल पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी को नामांकन पत्र सौंपा। इसके बाद उनका नामांकन पत्र दाखिल हुआ। नामांकन करने के बाद सपा प्रत्याशी रमेश गौतम ने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने और पिछड़ों को हक दिलाने के लिए है। ऐसे में मतदाता ही सब कुछ है। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह, सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, सपा नेता अब्दुल मन्नान, जफर उल्ला ख़ां बंटी समेत सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे। उपजिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि गठबंधन के प्रत्याशी ने चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं आज के इस नामांकन कार्यक्रम के लिये एआरटीओ कार्यालय के समीप बनाये गये अस्थायी पण्डाल में सुबह से समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू हो गया था। जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष, जेपी मिश्रा, शहर अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी नानपारा डॉ ए.एम. सिद्दीकी, विनय सिंह, हसन इश्तियाक, पूर्व विधायकत शब्बीर अहमद बाल्मीकि, के.के. ओझा, डॉ. अनवारुल रहमान खान, हरिश्चंद्र वर्मा, बलराम वर्मा, उत्तम कुमार गौतम सहित भारी संख्या में कांग्रेस व सपा कार्यकर्ताओं का संगम मौजूद रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






