रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। नानपारा थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।घटना के सम्बंध में पिता की तहरीर पर स्थानीय थाना की पुलिस ने आईपीसी की धारा 504, 506, 354 (क) एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पॉक्सो एक्ट की धारा 7 और 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता ने बताया कि 22 अप्रैल को शाम लगभग 8 बजे जब वह खेत से घर पहुँचा तो उसकी पुत्री रो रही थी, पूछने पर उसने कारण बताया कि गाँव में ही शाम लगभग 07:30 बजे जब वह अपने बड़े पिता के घर जा रही थी तभी आरोपी ने उसका हाथ पकड़ कर घर ले जाने लगा और छेड़छाड़ किया। शोर मचाने पर उसे गाली दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के परिवारीजन ने बताया कि पीड़िता बता रही है कि उसके साथ जबरन बलात्कार भी हुआ है। पीड़िता नाबालिग है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नानपारा ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है आगे मेडिकल व बयान के तथ्यों के आधार पर धारा बढ़ जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






