रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। पयागपुर में ठंडी व गर्मी में ठहरने वाला रेन बसेरा कभी नहीं खुलता, जिससे आने जाने वाले राहगीर के साथ यात्रियों को इस भीषण धूप में रुकने का ठिकाना नहीं रह गया है। कई बार पयागपुर के विजय कुमार सिंह, ननके साहू, इंद्रजीत सिंह ने उप जिलाधिकारी पयागपुर को प्रार्थना पत्र देकर रैन बसेरा को नियमित खुलवाये जाने की मांग भी किया था। परंतु ठंडक बीत गया गर्मी का मौसम आ चुका है। फिर भी पयागपुर में बना रेल बसेरा में ताला लटक रहा है कोई जिम्मेदार कर्मचारी इस रैन बसेरे को देखने भी नहीं आ रहा है जिससे देखरेख के अभाव में रेन बसेरा के चारों तरफ झाड़ झंखार उग आया है। रेन बसेरा के अंदर पड़ी चारपाई सूनी है। वही पयागपुर में यात्रियों के ठहरने के लिए बना रैनबसेरा लोगों के लिए छलवा साबित हो रहा है। जागरूक
लोगों ने बंद रेन बसेरा को खोले जाने की मांग की है। इस बाबत में जब उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह रेन बसेरा नगर क्षेत्र में है विभाग को पत्राचार कर बंद रेन बसेरा को खुलवाया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






