रिपोर्ट: रियाज अहमद
बाबागंज बहराइच। सीमावर्ती विकास खण्ड नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मकनपुर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र इन दोनों बकरियों का कैटल सेट बना हुआ बताते चले कि उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के गर्भवती धात्री महिलाओं हेतु बाल विकास एवं पुष्टाहा विभाग के द्वारा महिलाओं को अच्छे खान-पान हेतु दाल तेल राशन व दरिया की किट फ्री में उपलब्ध कराती है। जिसकी जिम्मेदारी समस्त ग्राम पंचायत में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सौंप गई है लेकिन जनपद की सीमावर्ती क्षेत्रों में सिर्फ कागजों पर ही आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं। जिससे सुबे के मुखिया के आदेशों पर खुलेआम इन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा पलीता लगाया जा रहा है बताते चलें कि आंगनबाड़ी केंद्र मकनपुर और नारायनजोत ये दोनों केंद्र सिर्फ कागजों पर ही संचालित हो कर रह गये है ग्रामीणों में जगदीश साहू, घनश्याम, सुनील, नसीम, सज्जन, हसीना सुनीता, छोटू बेगम, साकिर आदि ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र एक महीने से लगातार बंद है ना कोई देखने आता है और ना ना कोई मुख्य सेविका चेक करने आती है आए आए दिन लोग ताश की पट्टी खेलते नजर आते हैं व बकरियां आंगनबाड़ी केंद्रों में आराम करती हैं।
इस संबंध में जब बाल विकास परियोजना अधिकारी नवाबगंज राम सूरत मौर्य से दूरभाष पर बात किया गया तो उन्होंने बताया मुझे इसकी जानकारी नहीं है मौका मिलेगा तो देखता हूं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






