रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर। बहराइच पयागपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनियावां में 2018-19 वित्तीय वर्ष के दौरान महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत, अमृत सरोवर का निर्माण किया गया था, लेकिन आज के वर्तमान हालात में अमृत सरोवर की हालत बेहद, खराब स्थिति में पहुंच गया है। तालाब के चारों तरफ कुछ भी कार्य नहीं किया गया है मिट्टी सब बहकर तालाब में पहुंच चुकी है।
सरकार के द्वारा दिए गए लाखों रुपए तालाब के जीर्णोद्धार करवाने के नाम पर खानापूर्ति किया गया, जिसका ना तो गांव वालों को फायदा मिल रहा और ना ही आसपास के रहने वालों को तालाब जीणौउद्भार के नाम पर आवंटित हुआ पैसा निकाल कर खर्च कर दिया गया लेकिन तालाब की स्थिति मैं सुधार नहीं हुआ। मानक के विपरीत तालाब के कराए गए कार्यों मे केवल मिट्टी पाटकर ईति श्री कर दिया गया, तालाब के चारों तरफ किसी भी प्रकार की कोई भी साफ सफाई नहीं है। तालाब के चारों तरफ ना तो इंटरलॉकिंग की गई और न ही निर्माण किया गया, वैसे ही तालाब अवस्था में पड़ा हुआ है।
लोगो के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था भी नही है अमृत सरोवर के चारों तरफ कराए गए पौधरोपण का भी पता नहीं, देखरेख के अभाव में पौधे गायब हो चुके हैं। यही नहीं ग्राम पंचायत में बना गौशाला पूरी तरह बदलहाल स्थिति में है। गौशाला में पडे, जानवरों को पेट भर भूसे नही दिया जा रहा है।
जिससे जानवरो को भूखे पेट रहना पड़ रहा है। गांव के सालिकराम, रविंद्र प्रसाद, सोमनाथ, नंद कुमार, बेचू दयाल तिवारी आदि ग्रामीणों ने, जांच की मांग की है। इस बारे में जब पंचायत सचिव यशवंत सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि बजट आने पर सारी व्यवस्थाएं ठीक की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






