2019 के 69.85 के मुकाबले 70.82 प्रतिशत तक पहुंचा मतदान
कोटा। राजस्थान की 13 सीटों पर हुए लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान में शुक्रवार को कोटा-बूंदी संसदीय सीट पर रिकॉर्ड 70.82 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2019 के 69.85 से लगभग 1 प्रतिशत अधिक है।संसदीय सीट की 8 विधानसभाओं में सबसे ज्यादा वोटिंग बीजेपी के कब्जे वाली रामगंजमंडी विधानसभा सीट पर 74.12 प्रतिशत, जबकि सबसे कम 68.35 प्रतिशत कांग्रेस के कब्जे वाली केशवरायपाटन विधानसभा सीट पर हुई।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पुलवामा व बालाकोट स्ट्राइक की राष्ट्रवाद की लहर पर सवार मतदाताओं ने कोटा-बूंदी संसदीय सीट पर मतदान 69.85 प्रतिशत तक पहुंचाया था। लेकिन इस बार ऐसी कोई लहर नहीं होने के बावजूद रिकॉर्ड मतदान होने से बीजेपी में चिंता की लहर है। राजस्थान की 25 में से 24 सीटों पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है। जबकि एक सीट भी 2019 में उनके एलाई रहे हनुमान बेनीवाल के पास है। बीजेपी अगर एक सीट भी गंवाती है तो यह उसके अबकी बार 400 पार के नारे के लिए बहुत बड़ा डैंट साबित होगा। दूसरी ओर कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। कांग्रेस अगर एक सीट भी जीतती है तो यह उसके लिए बहुत बड़ी जीत होगी। यही कारण है कि ऊपर से लेकर नीचे तक बीजेपी के नेताओं में घबराहट फैली हुई है।
2019 के मुकाबले कांग्रेस की सीटों पर 2 प्रतिशत बढ़ा मतदान
कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र की 8 सीटों में से 4 पर बीजेपी व 4 पर कांग्रेस काबिज है। कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों बूंदी, केशवरायपाटन, पीपल्दा, कोटा उत्तर में साल 2019 के मुकाबले एक से ढाई फीसदी मतदान बढ़ा। इनमें सबसे ज्यादा केशवरायपाटन में 2.41, कोटा उत्तर में 1.63, पीपल्दा में 1.61 व बूंदी में 0.71 फीसदी मतदान बढ़ा।
बीजेपी की 3 सीटों पर डेढ़ फीसदी तक बढ़ोतरी
इधर बीजेपी के कब्जे वाली 4 सीटों पर साल 2019 के मुकाबले आधे से डेढ़ फीसदी ही मतदान प्रतिशत बढ़ा। इनमें सबसे ज्यादा मंत्री हीरालाल नागर के विधानसभा क्षेत्र सांगोद में 1.69, लाडपुरा में 0.44, कोटा दक्षिण में 0.08 फीसदी मतदान बढ़ा। मंत्री मदन दिलावर के विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में तो साल 2019 के मुकाबले -0.28 फीसदी कम वोट पड़े। कोटा दक्षिण बीजेपी का गढ़ माना जाता है। यहां से ओम बिरला विधायक रह चुके। इस बार कोटा दक्षिण सीट पर 70.76 फीसदी वोटिंग हुई। साल 2019 में यहां 70.68 फीसदी मतदान हुआ था।
बदलाव के लिए हुआ मतदान-गुंजल
बीजेपी छोड़कर आए कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल ने मतदान बढ़ोतरी को कांग्रेस के लिए अच्छा संकेत माना है। गुंजल ने कहा कि लोग बीजेपी के झूठे वादों और जुमलों से परेशान हो चुके हैं। जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने रिकॉर्ड मतदान के लिए लोगों का आभार जताया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






