Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, May 12, 2025 3:17:04 AM

वीडियो देखें

सफारी टेंट में लगी आग, दुल्हनों के दादा की जलने से मौत

सफारी टेंट में लगी आग, दुल्हनों के दादा की जलने से मौत

बूंदी के नैनवां रोड़ पर पाइप फैक्ट्री के पास मैरिज गार्डन में शादी समारोह के दौरान हुआ हादसा

सफारी टेंट में सोते समय फटा एसी का कंप्रेशर, छह सफारी टेंट भी जल कर हुए खाक

जलते पिता को बाहर खींचकर ले आया बेटा, लेकिन नहीं बच सकी जान

बूंदी में नैनवां रोड पाइप फैक्ट्री के पास स्थित शहनाई मैरिज गार्डन में आयोजित एक शादी समारोह के बीच सफारी टेंट में बुधवार सुबह 6 बजे आग लगने से दुल्हनों के दादा की जलकर मौत हो गई।

हादसे में पोता और मृतक का बेटा झुलस गया। शॉर्ट सर्किट से करीब आधा दर्जन सफारी टेंट जलकर खाक हो गए। हादसा सफारी टेंट में लगा एसी का कंप्रेशर फटने से शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद से ही शादी की खुशियां काफूर हो गईं दादा की मौत के बाद जिन दो लड़कियों की शादी थी उन सहित अन्य सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि नैनवां रोड स्थित पाइप फैक्ट्री के नजदीक शहनाई मैरिज गार्डन में टोडाराय सिंह निवासी दो लड़कियों की शादी होनी थी। जिनके परिजन देर रात को ही आकर यहां ठहर गए थे। ठहरने के लिए टेंट के रूम बने हुए थे। आग के समय ये लोग सो रहे थे। आग इतनी तेजी से फैली कि इसमें सो रहे लाल मोहम्मद बाहर नहीं निकल पाए और वह मौके पर ही जल गए। अन्य लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। अन्य सोए हुए बच्चों और जवानों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। हादसे में इन के भी झुलसने की सूचना है।

हादसे के बाद नगर परिषद को सूचना कर फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड आती उससे पहले ही रिश्तेदार बोरिंग व कैम्परों के पानी से आग बुझाने में जुट गए थे। लेकिन आग उनके काबू में नहीं आई। बाद में पहुंची नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

 

टोडारायसिंह में हुई दोनों बहनों के निकाह की रस्में

 

मैरिज गार्डन में दुर्घटना के बाद सभी परिजन टोडारायसिंह पहुंचे। जहां पर ईद मोहम्मद की बेटियों फिजा और रहनुमा की निकाह की सभी रस्में संपन्न हुई। बूंदी में मैरिज गार्डन में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है। चार दिन पहले परशुराम वाटिका में भीषण आग लग गई थी। आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाने में दस घंटे लग गए थे। हालांकि तब कोई जनहानि नहीं हुई थी।

सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल, पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह, कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल सैनी मय जाब्ता, पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी फारूक हुसैन मौके पर पहुंचे। वहीं तहसीलदार की ओर से सिटी कानूनगो ने भी हादसे की जानकारी ली।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *