रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज मे नीलगाय का आतंक रुक नहीं रहा है आज मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे ग्राम सभा लालपुर मे खेत में काम करने के लिए गयी महिला के उपर नीलगाय ने हमला कर दिया प्रहार इतना तेज था कि नीलगाय का नूकीला सिंग महिला के सर के मे घूस गया। महिला को तड़पते देख ग्रामीण दौड़े तथा नीलगाय को भगाया घायल महिला को उपचार हेतु परिजनों द्वारा सीएचसी बृजमनगंज लाया गया।महिला के सर से काफी खून गिर गया था।घायल महिला का डाक्टरों ने समुचित ईलाज किया परंतु महिला की स्थिति गंभीर होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी शुशील गुप्ता ने जिला अस्पताल सिद्धार्थ नगर रेफर कर दिया।लालपुर निवासी घायल महिला के पति अब्दुल हमीद ने बताया कि हमारी पत्नी हमीदुद्दीन निशा उम्र लगभग 50 वर्ष खेती करने खेत में गई थी तभी नीलगाय ने आकर हमला कर दिया।बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अधिकांश गांव जंगल से सटा हुआ है जहां आये दिन जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है।इसके पूर्व मे कई लोगों को नीलगाय घायल कर चुका है ।शासन प्रशासन इस पर ध्यान केंद्रित करें ।नीलगाय के लिए कोई उपाय करें जिससे लोगों की जान जाने से बच सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






