04 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
बहराइच 08 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण स्थल केडीसी में मतदान कार्मिकों को पोस्टल बैलेट तथा ई.डी.सी. की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से पोस्टल बैलट फैसिलिटी सेन्टर की स्थापना की गई थी। केडीसी में सम्पन्न हुए 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कुल 1616 मतदान कार्मिकों को ई.डी.सी. प्रमाण-पत्र जारी किया गया। जबकि आवश्यक सेवाओं अन्तर्गत कार्यरत 04 कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया।
यह जानकारी देते हुए अपर उप जिलाधिकारी सदर/प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट राकेश कुमार मौर्या ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा अन्तर्गत 267, नानपारा के लिण् 261, मटेरा के लिए 244, महसी के लिए 332 व बहराइच के लिए 512 मतदान कार्मिकों को ईडीसी जारी किया गया। श्री मौर्य ने बताया कि प्रशिक्षण के अन्तिम बलहा के लिए 98, नानपारा के लिए 91, मटेरा के लिए 74, महसी के लिए 160 व बहराइच के लिए 194 ईडीसी जारी किये गये। जबकि आवश्यक सेवाओं अन्तर्गत 04 कार्मिको द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






