रिपोर्ट : इरशाद अली
बहराइच। नानपारा बहराइच मार्ग पर चौपाल सागर के पास बाइक से जा रहा बालक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौवा निवासी हरिओम एक शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार समेत आया था। गुरुवार सुबह छह बजे हरिओम पत्नी को बाइक पर पीछे व बेटा देवांश (6) को आगे बाइक पर बैठा कर घर वापस जा रहा था। तभी राम गांव थाना क्षेत्र के नानपारा बहराइच मार्ग पर चौपाल सागर के निकट शिवांश चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया और उसका चेहरा कई जगह कट गया। बालक के चीखने पर अमित ने बाइक रोकी और मांझा हटाकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मालूम हो कि इससे पूर्व भी कई लोग चाइनीज मांझे का शिकार हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन इसके बिक्री पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






