रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। शुक्रवार को उप जिलाधिकारी पयागपुर ने सेक्टर मजिस्टिकों के संग बैठक कर दिया शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाने का निर्देश,
शुक्रवार को पयागपुर तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने जोन के सभी सेक्टर मजिस्टिकों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव आयोग के तरफ से जारी दिशा निर्देशों का पालन किये, जाने का निर्देश दिया,
और कहां की सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे, मतदाताओं को मतदान में किसी प्रकार की परेशानी ना हो तथा कोई भी बिना किसी अनुमति के पोलिंग बूथ पर मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेगा तथा पार्टी एजेंट को अंदर बैठने की भी व्यवस्था है।
उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र कैसरगंज को 3 जून में बांटा गया है जिसमें 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगे हैं उप जिलाधिकारी ने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्भीक होकर शांतिपूर्ण मतदान कराये उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी फैलाने वाले अराजक तत्वों की खैर नहीं होगी,
इस दौरान उप जिलाधिकारी पयागपुर,नायब तहसीलदार पयागपुर, खंड विकास अधिकारी महसी सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






