रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। कैसरगंज 57 लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण के चुनाव में पयागपुर विधानसभा के भाटी कुंडा गांव में बने बूथ पर विषम परिस्थितियों के बावजूद भी अपना वोट देने के लिए बीमार बुजुर्ग विकलांग मत देने मतदान केंद्र पहुंचे पर मतदान कर्मियों ने सम्मानित किया किया। बता दें कि भाटी कुंडा गांव में बने बूथ संख्या 363 पर ग्राम प्रधान रक्षा राम यादव के साथ मतदान करने पहुंचे वृद्धि व्यक्ति शिव प्रसाद आयु 95 वर्ष जानकी पत्नी भगवती आयु 90 वर्ष राम राजी पत्नी रामकिशन आयु 88 वर्ष को पीठासीन अधिकारी मामून रशीद द्वारा फल और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सभी का माल्यार्पण किया गया। ग्राम प्रधान द्वारा वोट प्रतिशत बढ़ाने हेतु किये गए इस प्रयास खूब सराहा गया। देश मे हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। चुनावी पर्व में लोगों ने बढचढ़ कर प्रतिभाग किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






