गैस की टंकी में हुआ तेज धमाका: सड़क पर जाम से वाहनों की लगी कतार
दीगोद के एसडीएम ऑफिस के सामने कोटा- सुल्तानपुर रोड पर खड़ी मारुति वैन में आग लग गई। जिससे देखते ही देखते वैन आग के गोले में तब्दील हो गई।
आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही समय में गैस की टंकी में विस्फोट हो गया और बड़े धमाके से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचकर तहसीलदार वैभव कुमार शेट्टी और थाना अधिकारी रणजीत सिंह ने मोर्चा संभाला। सबसे पहले सुल्तानपुर पालिका को घटना की सूचना दी गई। वहां से दमकल ने मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। तहसीलदार और थानाधिकारी ने जाब्ते की मदद से यातायात बहाल करवाया। आग की लपटें करीब 10 फीट तक ऊंची उठ रही थीं जिसे देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






