चित्तौड़गढ़ दिनांक 23 मई 2024 चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला उपखण्ड के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के नोगावा ग्राम में बुधवार 22मई को मेघवाल जाति के राकेश मेघवाल के बच्चे के मुण्डन संस्कार की बिन्दोली को तथाकथित उच्च जाति के हिंदुओं ने नहीं निकलने दी । उच्च जाति के हिन्दुओ ने परम्परा का हवाला देकर बिन्दोली नहीं निकालने दी । 1996 में मेघवाल जाति के दलित हिंदुओ ने पुलिस संरक्षण में बिन्दोली निकाली थीं । 28 वर्ष के बाद भी दलितों को पुनः पुलिस संरक्षण में गुरुवार सुबह 23 मई को पुलिस जाब्ते के साथ बिन्दोली निकालनी पड़ी । सामाजिक कार्यकर्ता शंकर बिलड़ी , ज्योतिबा फुले संस्थान के किशन लाल खटीक, शंकर लाल पिराना , शान्ति लाल मेघवाल, राजमल मेघवाल, भरत मेघवाल, शम्भु लाल मेघवाल, दशरथ मेघवाल ने पुलिस थाना मंगलवाड़ से सम्पर्क कर पुलिस को घटना से अवगत करवाया । गुरुवार प्रातः 10 बजे उप अधीक्षक कृष्णा सामरिया एवं मंगलवाड़ वृत निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए बिन्दोली निकलवाई । डॉ अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल देसाई ने घटना की जानकारी से उपखण्ड अधिकारी डूंगला को अवगत करवाया एवं पुलिस प्रशासन को अलर्ट करने का आग्रह किया जिससे सामाजिक सौहार्द बना रहे । मेघवाल समाज ने उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया का आभार प्रकट किया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






