रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश के बहराइच स्थित श्रद्धा, प्रेम, एकता की प्रतीक विश्व प्रसिद्ध सूफी बुजुर्ग हजऱत सैय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी (रह0) के आस्ताने पर एक माह तक चलने वाले मेला जेठ 30 मई गुरुवार से शुरू हो रहा है। 02 जून रविवार को ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें आंयगी मेले में देश के विभिन्न प्रान्तों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी मोहब्बत का नज़राना पेश करने के लिये बसों, ट्रेनों, चार पहिया वाहनों के अलावा पैदल चलकर हर वर्ष दरगाह को आते हैं। एक माह तक चलने वाले मेला जेठ को लेकर दरगाह प्रबन्ध समिति अध्यक्ष सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट के नेतृत्व में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारी तेज हो गई है।पानी, रोशनी, सफाई, मार्गो की मरम्मत का भी कार्य तेजी के साथ हो रहा है। मेलार्थियों के मनोरंजन हेतु खेल, तमाशा, झूला, काला जादू के पिण्डाल के साथ ही चाय, पान होटल व अन्य आवश्यक सामाग्री की दुकानें सजना शुरू हो गयीं हैं। दरगाह प्रबन्ध समिति के सदस्य दिलशाद अहमद
एडवोकेट, अब्दुल रहमान बच्चे भारती, हाजी अज़मत उल्ला, मकसूद रायनी, कार्यवाहक मैनेजर हाजी अलीमुलहक़, मेले की व्यवस्थाओं को लेकर व्यस्त हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






