रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। भारत नेपाल सीमा सुरक्षा के मद्देनजर सीमा पर तैनात 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा निरंतर भारत- नेपाल सीमा पर गस्त के दौरान सीमा चौकी मुर्तिहा के मुख्य आरक्षी सामान्य जय नारायण बराला के साथ 5 एसएसबी जवानों एवं वन विभाग के मुर्तिहा वन रेंज की टीम वन दरोगा पवन कुमार शुक्ला के साथ अपने हथियार गोला बारूद के साथ सीमा स्तंभ संख्या 679 की तरफ गश्त के लिए रवाना हुए तभी गश्ती दल को संदिग्ध आवाज़ सुनाई दी जैसे ही गश्ती दल जंगल की ओर बढ़े तो जंगल के अंदर से कुछ लोगों के चलने की आहट सुनाई दी टीम ने मौके पर जाकर देखा तो दो संदिग्ध व्यक्ति कंधे पर लकड़ी रखकर नेपाल की तरफ जा रहे थे जैसे ही गश्ती दल द्वारा उनको पकड़ने के लिए पीछा किया गया तो वह लोग कंधे पर रखी लकड़ी को फेंक कर झाड़ी का फायदा उठाकर नेपाल की तरफ भाग गए। जिसके बाद गश्ती दल द्वारा उस स्थान की जांच की गयी। जांच के दौरान उस स्थान पर शीशम वृक्ष के लकड़ी के 02 शील बरामद किए गए। बरामद किये गए लकड़ी को मुर्तिहा वन रेंज कार्यालय में लाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments