चित्तौड़गढ़ दिनांक 28 मई 2024 महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास के विद्यार्थियों के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर वरिष्ठ नागरिक मंच ने पेयजल के लिए मिट्टी के घड़े दिए डॉ भीमराव अंबेडकर वरिष्ठ नागरिक मंच जिलाध्यक्ष बाबू लाल बैरवा ने छात्रावास के विद्यार्थियों की मांग पर 30 विद्यार्थियों के लिए 15 लीटर क्षमता के चार मिट्टी के घड़े अपनी ओर से विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्म ऋतु में शीतल पेयजल हेतु दिए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमेन्द्र नाथ व्यास ने इस कार्य की सराहना की।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी के संरक्षक एवं छात्रावास समिति के सदस्य निर्मल देसाई ने डॉ भीमराव अम्बेडकर वरिष्ठ नागरिक मंच के जिलाध्यक्ष बैरवा जी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर छात्रावास के हरीश बारहट, अर्पित खटीक, देवी लाल मीणा,ईश्वर मीणा, शम्भु मेघवाल ,संजय ,दीपक, नारू, प्रकाश,विनोद, केसरी मल ,गौरव ,प्राण उपस्थित रहे ।अर्पित खटीक ने बाबू लाल बैरवा का सामाजिक सरोकार के कार्यो के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






