रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। राम गांव थाना परिसर में चार मंजिला पुलिस कर्मी निर्माणाधीन आवास में कार्य कर रहे श्रमिक की पाड गिरने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राम गांव थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के लिए चार मंजिला भवन का निर्माण चल रहा है। गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैगला बुधईपुरवा गांव निवासी शिव चरन (35) पुत्र अंगनू, राजगीर टिंगनू और सलीम के साथ काम कर रहा था। चार मंजिल भवन पर शिव चरन पाड पर काम कर रहा था। तभी पाड़ टूट कर गिरा गया और बीच में फंस गया। आसपास के अन्य लोगों की मदद से मजदूर को नीचे उतार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष शशि राणा ने बताया कि थाना परिसर में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है, कार्य के दौरान पाड़ के गिरने से श्रमिक की मौत हुयी है। इस घटने के सम्बंध में जब उपश्रमायुक्त बहराइच से जरिये फोन वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि मुझे घटने के बारे में अभी कोई जानकारी नही है, घटने की जाँच कराकर पीड़ित परिवार को उचित सहायता दिलायी जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






