एसकेएम कोटा संभाग के प्रतिनिधि मण्डल ने संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
कोटा। संयुक्त किसान मोर्चा कोटा संभाग के प्रतिनिधि मण्डल ने दुलीचंद बोरदा, अब्दुल हमीद गौड़, बीपी मीणा, नन्दलाल धाकड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर किसानों को की ख़रीफ़ फसल के लिए वाजिब दाम पर सोयाबीन का बीज एवं धान के लिए नहरों में पानी देने की मांग की। अखिल भारतीय किसान सभा, किसान सर्वोदय मण्डल, भारतीय किसान यूनियन, अभा किसान फ़ेडरेशन के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने आगामी फसल के लिए सोयाबीन का बीज 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल में उपलब्ध करवाने, धान की फसल के लिए नहरों में पानी छोड़ने, मंडाना लिफ्ट परियोजना का काम शुरू करने, कृषि यंत्रों पर जीएसटी ख़त्म करने, तारबाडा व कृषि यन्त्रों पर दी जाने वाली सब्सिडी को सामान ख़रीद करते समय देने, नदियों के किनारे बसे गांवों में आपदा प्रबंधन की पुख़्ता व्यवस्था करने, आदिवासियों को वनभूमि के पट्टे देने, महानरेगा में 125 दिन काम देने एवं कार्यस्थल पर शुद्ध पानी, चिकित्सा आदि सुविधा उपलब्ध करवाने, किसानों के क़र्ज माफ़ करने आदि मांगों को लेकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त किसान मोर्चा के दुलीचंद बोरदा, अब्दुल हमीद गौड़, भगीरथ प्रसाद मीणा, नंदलाल धाकड़, नारायण शर्मा, हंसराज चौधरी, रामकैलाश वर्मा, केसी जैलिया, मुल्कराज सिंह, मीर सिंह आदि किसान नेता शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






