भाइयों के बीच जमीन में हिस्से को लेकर चल रही थी खींचतान
सुनसान जगह पर राजीनामे के बहाने बुलाकर की हत्या
कोटा। जमीन में हिस्से को लेकर चल रहे विवाद में शुक्रवार को सांगोद के मुख्य स्टेट हाइवे 51 पर मालबावड़ी के निकट चाचा और भतीजे की हत्या कर दी गई। दोनों के रक्तरंजित शव मालबावड़ी के निकट सड़क किनारे पड़े मिले। पास ही उनकी टूटी बाइक पड़ी हुई थी। पुलिस के अनुसार अशोक कुमावत और रवि कुमावत निवासी रेतीपाड़ा सांगोद की हत्या कर दी गई। ये रिश्ते में चाचा और भतीजा हैं। परिवार में भाइयों के बीच जमीन विवाद में हिस्से को लेकर आपसी खींचतान चल रही थी। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद के मामले में बातचीत के लिए अशोक और रवि कुमावत को बुलाया गया था। दोनों मृतक खेत पर पहुंचे। इसी दौरान सामने वाले अन्य चार – पांच भाइयों के साथ गाली गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों को धारदार हथियारों से मौत के घाट उतार दिया गया। शव मिलने की सूचना पर घटना स्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर सांगोद डीएसपी नरेंद्र नागर, थानाधिकारी हीरालाल पूनिया मय पुलिस जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे। शवों की पहचान अशोक कुमावत व अर्जुन उर्फ रवि कुमावत के रूप में हुई है। आरोपियों की धर पकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
बेटे ने कराई हत्या की रिपोर्ट दर्ज
मृतक के भाई निरंजन कुमावत ने बताया कि सुबह 8 बजे करीब पिता अशोक कुमावत व भाई रवि कुमावत घर पर बैठे हुए थे। इसी दौरान आरोपी प्रेमचंद उर्फ श्रीनाथ व नरोत्तम पुत्र श्रीनाथ हमारे घर पर बुलाने के लिए आए कि खेत पर चलकर जमीन नाप लेते हैं और वही राजीनामा कर लेंगे। इस पर मेरे पिता और भाई 9:30 बजे करीब खेत के लिए रवाना हो गए। साथ ही वहां पहले से ही मौजूद चार-पांच जने और थे। इन्होंने मिलकर 11 बजे तक घटना को अंजाम दे दिया।
हत्या को हादसा बताने की कोशिश
जानकारी के अनुसार कई वर्षों से पारिवारिक भाइयों में जमीन संबंधी का विवाद चल रहा था।हत्या करने वाले पक्ष के लोग दोनों चाचा भतीजा को सुबह करीब 8 बजे इनकी जमीन नापने के लिए बुलाने आए। इसके करीब एक घंटे बाद दोनों खेत के लिए रवाना हो गए। उसके बाद अशोक व रवि को मुख्य रोड से हटकर खेत जो कि गंगासागर स्थान पर है वहां ले गए। मौके का फायदा उठाकर 6 से 7 जनों ने पहले साफी से गला दबा दिया और फिर लाठियों से ताबड़तोड़ वार किया। जब वह बिल्कुल मृत हो गए, तब उन्हें बाइक पर बैठाकर मुख्य रोड के किनारे पर लाकर डाल दिया। ताकि पुलिस को सड़क हादसा बताकर गुमराह किया जा सके।
पुलिस ने 9 लोगों को किया नामजद
पुलिस ने परिजन कपिल कुमावत की रिपोर्ट पर 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ हीरालाल पूनिया ने बताया कि पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित जगह पर पुलिस टीमें भेजी गई हैं। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए हैं।
शवों को सांगोद अस्पताल लेकर आए, जहां पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। दोनों के शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान हैं। परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
-हीरालाल पूनिया, थानाधिकारी, सांगोद
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






