रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 पर ट्रक और कार में हुई जोरदार टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है। बहराइच रुपईडीहा हाईवे पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं अनियंत्रित ट्रक रोड के किनारे जा घुसा। हादसे में रुपईडीहा थाने के ग्राम सुजौली निवासी व्यवसायी हामिद रायनी (52) उर्फ ग्वाल, आरिफ (58) पुत्रगण फकीरे, नौशाद (32) पुत्र हामिद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हाशिम (47) पुत्र फकीरे, अरशद (12) पुत्र खादिम तथा अर्श (8) पुत्र नौशाद बेटी अर्शी (6) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही घटना स्थल पर पुलिस बल पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को कार से निकाला। वहीं आनन-फानन में घायलों को जरिये एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की हालत गम्भीर देखते हुये चिकित्सकों ने केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया। जिसमें घायल हाशिम व मृतक नौशाद के घायल बेटे अर्श की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। सभी कार सवार लोग एक मंगनी रस्म में शामिल होने जनपद बलरामपुर गये हुये थे, जो देर रात्रि घर वापस ग्राम सुजौली आ रहे थे। वहीं घटना स्थल पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर शवों के पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम उपरांत मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। जिनका अंतिम संस्कार देर शाम ग्राम सुजौली के कब्रस्तान में परिजनों द्वारा कर दिया गया है। वहीं इस हादसे से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






