रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। थाना पयागपुर के अंतर्गत पयागपुर इकौना मार्ग पर स्थित बरगही चौराहा पर, दोपहर करीब 1:00 बजे इकौना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार, दी, जिसमें 20 वर्षीय एक युवक की मौके पर मौत हो गई ,दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया घटना की जानकारी पाते ही घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष पयागपुर कमल शंकर चतुर्वेदी पहुंचकर मृतक सनवर, उम्र 20 वर्ष निवासी सुंनगा दाखिला धौली का पंचनामा भरकर शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए बहराइच भेजा है, वही, दूसरी तरफ घायल जाकिर उम्र 18 वर्ष को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है, थाना अध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना करने वाला डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






