रिपोर्ट : रियाज अहमद
रूपईडीहा बहराइच। वन महोत्सव के अंतर्गत चल रहे पौधे वितरण कार्यक्रम में अब्दुल्लागंज वन रेंज ने विभिन्न प्रजाति के 22 पौधे रोपित किए।वन रेंज अधिकारी अब्दुल्लागंज पंकज साहू ने बताया कि खैरानिया चौराहे के निकट चरदा सिसईया के प्रधान, मौलाना पुरवा के प्रधान, लखाइया प्रधान तथा खैरानिया गांव के बच्चो के द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंर्तगत 22 पौधों का रोपण किया गया। रोपित प्रजाति के पौधों में नीम के 2 पौधे, आमला के 4 पौधे, अर्जुन के 7 पौधे, अमरूद के 5 पौधे व शीशम के 4 पौधों सहित कुल 22 पौधे रोपित किए गए और इसकी देखभाल की जिम्मेदारी स्थानीय लोगो को दिया गया ताकि ये पौधे कुछ वर्षो में पेड़ का शक्ल ले सके और हमारी मेहनत सफल हो।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






