रिपोर्ट : रियाज अहमद
रूपईडीहा बहराइच।रूपईडीहा पुलिस का सराहनीय कार्य देखने को मिला। इस समय रूपईडीहा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में रूपईडीहा थाना क्षेत्र में कानून का इकबाल बुलंद दिख रहा है। शमशेर बहादुर सिंह ने अपने रूपईडीहा के कार्यकाल में कई ऑटो लिफ्टर गैंग को पकड़ कर गैंग का कमर तोड़ दिया है। पहले भी चोरी की दर्जनों मोटरसाइकिल बरामद कर ऑटो लिफ्टर गैंग को धराशाई करने का कार्य किया है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को थाना रूपईडीहा द्वारा एक बड़ा सराहनीय कार्य करते हुए ऑटो लिफ्टर व भैंस चोर के अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दा फास करते हुए गैंग के दो हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी की 5 मोटरसाइकिले बरामद करने में सफलता हासिल की है। रूपईडीहा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में मेरे द्वारा गठित टीम जिसमे वरिष्ठ उ0नि0 अनिल कुमार यादव व चौकी प्रभारी बाबागंज उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मौजूद पुलिस बल को अवगत कराते हुए मय हमराह पुलिस बल व मुखबिर के मौके से रवाना होकर इण्डो नेपाल बार्डर रोड पर सीतापुरवा गाँव की तरफ जाने वाले मोड के पास मनवरिया बीपीओ बोर्ड के सामने पहुच कर अपने को छिपाते हुए आने वाले व्यक्तियो को इन्तजार किया जा रहा था कि तभी एक मोटरसाईकिल जंगल की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसको पास आने पर रोक लिया गया जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो से गाड़ी का पेपर मांगा गया तो दोनो व्यक्ति गाड़ी का पेपर मांगने पर सकपकाने लगे तथा गाडी का कोई बैध कागजात नही दिखा सके मोटर साइकिल के नम्बर प्लेट पर अंकित रजि0न0 को ई-चालान एप से चेक किया गया तो मो0 रिजवान पुत्र मो0 शफीक नि0 नई बस्ती रुपईडीहा थाना रुपईडीहा, के नाम पर टीवीएस राइडर काली रंग पंजीकृत है। जबकि मौके पर बरामद गाड़ी नीली कलर की अपाची जिसका चेचिस न0 व इंजन न0 घिसकर हाथ से बनाया गया है, जो अपठनीय है। मोटर साइकिल पर बैठे दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो मोटरसाईकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम विनोद कुमार उर्फ विन्दरा उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी गंगापुर दा0 जैतापुर थाना रूपईडीहा बताया, तथा दूसरे ने अपना नाम अब्दुल सलाम उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र जलील अहमद नि0 सीतापुरवा थाना रुपईडीहा बताया जामा तलाशी ली गयी तो अब्दुल सलाम उपरोक्त के पास से कुल 2 हजार रूपये नगद तथा विनोद कुमार उर्फ विन्दा उपरोक्त के पास से कुल 21 सौ रूपये बरामद हुए, जो चोरी गयी भैंस व दो पड़िया को नेपाल में बेचने से प्राप्त हुए। रूपयो में से शेष बची धनराशि है। जबकि भैंस की चोरी का मुकदमा रूपईडीहा थाने पर पंजीकृत है। तत्पश्चात अभियुक्तगण की निशानदेही पर निबिया तालाब के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी की वाउण्ड्री के अन्दर मिट्टी के ढेर के पीछे छिपा कर रखी मोटर साइकिलो को दिखाया तो चारअदद भिन्न-भिन्न कम्पन्नियो की मोटर साइकिले बरामद हुयी। चोरी की मो0सा0 बरामदगी के आधार पर पकड़े गये व्यक्तियो को हिरासत में लिया गया। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।इनसे पूछताछ करने पर पता चला कि इनके गिरोह में दो युवक जनपद बाराबंकी के भी सामिल है जिनकी सिनाख्त की जा रही है।पकड़े गए दोनो अभियुक्त पुराने अपराधी व हिस्ट्रीशीटर है, जो कई बार भैंस चोरी व कई अन्य मामलों में जेल जा चुके है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






