सीमेंट मजदूरों के समर्थन में परिजनों ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
निंबाहेड़ा में न्यूवोको सीमेंट लाफार्ज सीमेंट कारखाने के श्रमिकों और उनके परिजनों ने एक श्रमिक को नौकरी से निकालने और सभी श्रमिकों पर सीमेंट वैज बोर्ड को लागू करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
सीटू निर्माण मजदूर यूनियन इटावा महामंत्री मुरारी लाल बैरवा ने बताया कि 15 जून से लगातार श्रमिकों के समर्थन में आंदोलन चल रहा है। आंदोलन के समर्थन में निर्माण मजदूर यूनियन सीटू ने मुख्यमंत्री राजस्थान को ई मेल के माध्यम से ज्ञापन है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को निम्बाहेड़ा में सीमेंट मजदूरों के समर्थन में सीटू की ओर से भी उपखंड अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
यह था मामला
महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने सभी कि फैक्ट्री प्रबंधन की झूठी शिकायत पर पुलिस ने मालिकों से मिलकर 25 जून को धरने पर बैठे श्रमिकों पर थे झूठे मुकदमे बनाकर 35 श्रमिकों को गिरफ्तार कर लिया। 10 श्रमिकों को जेल में भेज दिया। इसके विरोध में शुक्रवार को पूरे प्रदेश में सीटू की सभी यूनियनों ने मुख्यमंत्री के नाम जो कि श्रम मंत्री भी हैं, अपने लेटर हेड पर ज्ञापन भेजे।
ये हैं मुख्य मांगें
ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की गई है कि पुलिस का मजदूर आंदोलन में हस्तक्षेप बंद किया जाए, पुलिस दमन बंद किया जाए, निकाले गए श्रमिक को काम पर वापस लिया जाए, सभी मुकदमे वापस लिए जाएं, मजदूरों पर सीमेंट वेज बोर्ड लागू किया जाए।
निंबाहेड़ा में जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन
निंबाहेड़ा में सभी श्रमिकों ने जोरदार जुलुस निकाला। इसमें उनके परिवार की महिलाएं बड़ी तादाद में शामिल हुईं और जोरदार विरोध प्रदर्शन कर निंबाहेड़ा के उपखंड अधिकारी को नीचे बुलाकर ज्ञापन दिया। पुलिस ने प्रदर्शन पर भी रोक लगाई थी। लेकिन श्रमिकों टऔर महिलाओं की भारी तादाद के कारण पुलिस की एक नहीं चली और सभी ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के अंदर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की। अंदर ही धरना लगाया। इस धरने से पहले सभी श्रमिक और महिला शक्ति निंबाहेड़ा के गार्डन में एकत्रित हुए। वहां से सीटू प्रदेश अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह शेखावत और यूनियन के नेताओं के नेतृत्व में विशाल जुलूस नारेबाजी करता हुआ शहर में होकर निंबाहेड़ा उपखंड अधिकारी के कार्यालय पर जाकर आमसभा और धरने में बदल गया।
धरने को इन्होंने किया संबोधित
उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरने को सीटू प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह शेखावत, सीटू प्रदेश सचिव आरके स्वामी, सीटू प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड कालूराम सुथार, यूनियन के अध्यक्ष मोहन सिंह, जिला महामंत्री कामरेड आरके सिंह, यूनियन के नेता कामरेड कालू खान, कालूराम, महामंत्री कामरेड अशोक दास, कामरेड केसर सिंह, शाहिद सहित कई साथियों ने संबोधित किया और आगे संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया। प्रदेश अध्यक्ष ने तमाम मातृशक्ति को बधाई दी और भविष्य में सहयोग की आशा की। जोरदार नारेबाजी के साथ सभा समाप्त की गई। शीघ्र कारखाने के गेट पर धरना देने का निर्णय लिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments