Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 21, 2025 12:22:32 AM

वीडियो देखें

सांगोद की उजाड़ नदी में नहाते समय डूबने से युवक की मौत

सांगोद की उजाड़ नदी में नहाते समय डूबने से युवक की मौत

समाजसेवी युवकों ने एक घंटे की मशक्कत कर निकाला शव

कोटा/ सांगोद। कोटा जिले के सांगोद की उजाड़ नदी के पीपली घाट पर सोमवार शाम को नहाते वक्त एक युवक डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पानी में डूबने के बाद शव नदी के एक छोर से दूसरे छोर की तरफ चला गया। जिसे सांगोद के समाजसेवी युवकों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला।

पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार सांगोद के रैगर मोहल्ला निवासी महावीर मेघवाल (45) पुत्र राम गोपाल मेघवाल की सोमवार देर शाम उजाड़ नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद नदी किनारे लोगों का जमघट लग गया। क्षेत्रवासी फ़िरोज पठान, सामाजिक विकास समिति के अध्यक्ष शबराती अली और वसीम मिर्जा ने नदी में एक घंटे तलाश कर शव बाहर निकाला। इस दौरान थानाप्रभारी हीरालाल पुनिया भी पुलिस जाब्ते के साथ नदी किनारे निगरानी करते रहे। इससे पूर्व घटना की सूचना कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने सर्वप्रथम थानाधिकारी हीरालाल पूनिया को दी। साथ ही असरार अहमद तैराकों के साथ नदी किनारे पहुंच गए। जहां युवकों ने नदी में उतरकर तलाश शुरू की।

 

 

सायं लगभग 4:30 बजे मैं अपनी पत्नी के साथ सब्जीमंडी के लिए खाडे वाले मार्ग से गुजर रहा था। जहां बीच में नदी पड़ती है। वहां नदी में बीच में एक आदमी दोनों हाथ ऊपर करके बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था। यह देखकर मैं घबरा गया। उस आदमी के दोनों हाथ पहले कुछ देर के लिए ऊपर आए। फिर वह एकदम से नीचे चला गया। फिर दोबारा उसके हाथ ऊपर आए। जब दोबारा हाथ नीचे गए तो उसके बाद वह व्यक्ति दिखाई ही नहीं दिया। अकेला होने के ‌कारण मेरी नदी में कूदने की हिम्मत नहीं हुई। अगर एक जना भी और साथ होता तो मैं कूद जाता। इसके बाद मैंने तुरंत थाने में जाकर सूचना दी।

– प्रदीप शर्मा, प्रत्यक्षदर्शी, नावघाट मोहल्ला, सांगोद

 

 

महावीर रेगर पुत्र राम गोपाल रेगर की नदी में नहाते समय डूब जाने से मृत्यु हो गई। जिसको सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा ढूंढा गया। जिसका 1 घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला गया। शव को राजकीय काशीपुरी चिकित्सालय मोर्चरी के अस्पताल में रखवाया गया है। अंधेरा होने के कारण मंगलवार को पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

-हीरालाल पुनिया, सीआई, सांगोद

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *