खरीफ की फसलों को भारी नुकसान की आशंका
कोटा। कोटा जिले में लगातार हो रही बारिश से बूढ़ादीत के कोटडापुरा और रामपुरा गांव के बीच से निकलने वाली नहर का माइनर श्रतिग्रस्त हो गया। जिसके चलते आसपास के खेतों में पानी भर गया। खेतों में पानी घुसने से खरीफ की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार सीएडी विभाग की लापरवाही के चलते टूटी माइनर से नहरों में चल रहा पानी खेत में भर गया। जिससे किसान की सोयाबीन की फसल पूरी तरह गलकर नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई है।पिछले दो दिनों से किसान लगातार इस पानी की निकासी के लिए इंजन चलाकर और महंगा डीजल जलाकर अपनी फसल को बचाने का प्रयास कर रहा है।
क्षेत्र के किसानों ने बताया कि एक्सडाबर ब्रांच से जो सुल्तानपुर-निमोदा उजाड़ नहर निकल रही है, उसकी ssb टेल माइनर में दो साल से मेंटेनेंस का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जिससे रबी व खरीफ की फसल में कम से कम 800 से 1500 बीघा की फसल को नुकसान पहुंच रहा है। CAD विभाग को भी अवगत करा दिया गया है फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। AEN और JEN को भी अवगत करा दिया गया है। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अभी भी टेल क्षेत्र के कोटडापुरा के रामपुरिया, कोटडापुरा, निमोदा उजाड़, नरसिंहपुरा इन चार गांवों की जमीन माइनर टूटने से प्रभावित हो रही है। पिछले चार दिन से लगातार पानी बह रहा है। फसल गलने वाली है। पिछले साल गेहूं की फसल में भी किसानों ने अपने पैसे से मिट्टी डलवाई थी। किसानों ने वक्त रहते माइनर और नहर में पानी बंद करने की गुहार लगाई है। नहीं तो किसानों को भारी नुकसान होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






