बहराइच 02 अगस्त। जनपद में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा 03 अपराधियों के विरूद्ध धारा 3(1) गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 06 माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया गया है। मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना कोतवाली नानपारा अन्तर्गत डलईपुरवा दा. लखैय्या कलां नि. वीरेन्द्र पुत्र बजरंग, थाना रामगांव के तारापुर खुर्द नि. मोहम्मद अली पुत्र वारिस अली व थाना रिसिया के रायपुर बकबुला नि. फारूख पुत्र जुम्मन को 06 माह के जिला बदर किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






