रिपोर्ट : रियाज अहमद
नगर पंचायत रुपईडीहा के रूपईडीहा गांव स्थित नवनिर्मित पानी टंकी के पास से एक नेपाली युवक का शव मिलने से कस्बे में सनसनी फैल गई। प्राप्त सूचना के अनुसार कस्बा रुपईडीहा के राम जानकी स्कूल के पीछे रुपईडीहा गांव स्थित नवनिर्मित पानी टंकी जाने वाले रास्ते पर एक नेपाली युवक का शव देखा गया। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना रूपईडीहा थाने को दी। सूचना प्राप्त होते ही थाने के उपनिरीक्षक विजय कुमार कुछ पुलिस कर्मियों के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर उसके बारे में छानबीन शुरू कर दिया। इस संबंध में उपनिरीक्षक विजय कुमार ने बताया की अभी इसी वक्त की घटना है छानबीन की जा रही है युवक की पहचान नहीं हो पाई है। देखने में यह युवक नेपाली लग रहा है इसकी उम्र लगभग 25 वर्ष प्रतीत हो रही है। इसकी तलाशी लेने पर इस युवक के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, और ना किसी प्रकार की आईडी और ना ही कोई फोन इसके पास से मिला है। छानबीन की जा रही है। इसके बारे में पता भी किया जा रहा है। शव को रूपईडीहा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी करने पर स्थानीय लोगो ने बताया की अभी दो घंटे पहले ये युवक इधर से पैदल जाते हुए देखा गया था। शव से तलाशी के दौरान कुछ ना मिलना एक शंका पैदा करता है। क्योंकि अगर ये युवक नेपाली है, तो कम से कम इसके पास अपनी आई डी जरूर होनी चाहिए थी। क्योंकि बगैर आईडी के सीमा पार करना इस समय मुश्किल रहता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments