बहराइच-जिले की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था, धार्मिक एवं दुनियावी अध्ययन का केंद्र, मदरसा सुल्तान उलूम, मीरपुर कस्बा, सलारगंज, बहराईच के संस्थापक एवं प्रबंधक मौलाना सिराज अहमद मदनी ने बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां के हिंदुओं की हत्या करने,उनके घरों में तोड़फोड़ और उनकी दुकानों को लूटने और उनके पूजा स्थलों को तोड़े जाने को गैर-इस्लामी बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है
मौलाना सिराज मदनी ने कहा कि देश में रहने वाले किसी भी अल्पसंख्यक के पूजा स्थलों पर हमला करना, हत्या करना, तोड़ना या नुकसान पहुंचाना गलत है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों, उन्होंने जो किया है वह किसी भी हाल में सही नहीं है और उनके के कार्यों से उचित नहीं ठहराया जा सकता हैl
मौलाना सिराज मदनी ने कहा कि जुल्म तो जुल्म है, चाहे वह किसी भी देश में हो, किसी भी व्यक्ति के धार्मिक इबादतगाह को नुकसान पहुंचाना गलत है।
मौलाना सिराज मदनी ने पवित्र कुरान के संदर्भ में कहा कि अल्लाह तआला ने कहा है कि “तुम्हारे लिए तुम्हारा धर्म है और मेरे लिए मेरा धर्म है” इसलिए किसी भी मुसलमान के लिए जायज़ नहीं है कि किसी के धर्म को नुकसान पहुंचाए या उनके साथ गलत व्यवहार करे, यदि कोई ऐसा करता है तो यह इस्लाम धर्म के विरुद्ध है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments