सीमा पर कड़े सुरक्षा इंतजाम करने का दिया निर्देश
रिपोर्ट : रियाज अहमद
रूपईडीहा बहराइच। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला ने भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रूपईडीहा का दौरा किया। राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने सीमा स्थित रूपईडीहा पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीमा क्षेत्र में तैनात सुरक्षा अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाते हुए कड़ी सतर्कता बरतने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त के पर्व को देखते हुए रूपईडीहा पुलिस और एसएसबी मिलकर सीमा क्षेत्र में संयुक्त गस्त करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा की नेपाल पुलिस से भी दो दिनो के लिए सीमा सुरक्षा में साथ देने के लिए सघन चेकिंग का अनुरोध किया गया है। जिससे किसी भी तरह का कोई भी अराजक तत्व हमारी सीमा में प्रवेश न कर सके, और स्वतंत्रता दिवस बगैर किसी व्यवधान के सकुशल संपन्न हो सके। रूपईडीहा पहुंच कर वह पैदल सीधे सीमा तक गयीं, और वहां के स्थिति का जायजा लिया। पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के सीमावर्ती नेपाली थाना प्रभारी से भी मुलाकात की, तत्पश्चात सीमा क्षेत्र से वापस आते हुए उन्होंने एसएसबी द्वारा सीमा पर आवागमन करने वाले लोगो की चेकिंग व्यवस्था का भी जायजा लिया।उन्होंने देखा कि, एसएसबी द्वारा स्कैनर होते हुए भी सामानों को खोल कर जांच किया जा रहा है। इस पर पूछने पर सहायक कमांडेंट वासुकी नंदन पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि, विद्युत सप्लाई की बहुत समस्या है। लाइट परस्पर नही रहती जिससे स्कैनर को चलाने में दिक्कत होती है। जिससे मैडम ने एसएसबी की विद्युत व्यवस्था अलग करके 24 घंटे सप्लाई के लिए उच्च अधिकारियों से बात करने के लिए कहा, साथ ही एसएसबी के द्वारा अनुरोध किया गया कि, बार्डर पर व एस एस बी चेक प्वाइंट के पास एक हाई मास्ट लाइट लगवा दिया जाता, जिससे अंधेरे के कारण सुरक्षा में होने वाली परेशानी खत्म हो जाती, और बार्डर की निगहबानी और मजबूत हो जाती। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युमन्न सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह व एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार, सहायक कमांडेंट रूपईडीहा वासुकी नंदन पांडेय सहित पुलिस व एसएसबी के कर्मी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






