Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 1:24:52 AM

वीडियो देखें

अधिवक्ताओं ने विशाल तिरंगा रैली निकाल मॉं भारती के वीर सपूतों को अर्पित की श्रद्धांजलि

अधिवक्ताओं ने विशाल तिरंगा रैली निकाल मॉं भारती के वीर सपूतों को अर्पित की श्रद्धांजलि

रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी /  स्वतंत्र पत्रकार

 

‘बार एसोसिएशन गाजियाबाद’ के नेतृत्व में देशभक्ति से ओतप्रोत हो कर के हजारों अधिवक्ता तिरंगा रैली में हुए शामिल, शहर में आम जनमानस ने किया जगह-जगह स्वागत।

गाजियाबाद, 15 अगस्त 2024। अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों में जकड़ी मॉं भारती की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले मॉं भारती के वीर सपूतों को बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने विशाल तिरंगा रैली निकाल कर याद करते हुए, श्रद्धांजलि अर्पित की। इस तिरंगा यात्रा को पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा व जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कचहरी गेट के सामने नारियल फोड़कर के व झंडी दिखाकर के रवाना किया। विशाल तिरंगा रैली में पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी अधिवक्ताओं के संग देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत नज़र आये।

इस अवसर पर ‘बार एसोसिएशन गाजियाबाद’ के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर करके देश को आज़ादी दिलाने का कार्य किया है, स्वतंत्रता सेनानियों के इस ऋण को जीवन पर्यन्त उतारना असंभव है। इसलिए हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश को विकास के पथ पर अग्रसरित करने में योगदान देना चाहिए।

प्रातः 10 के लगभग कचहरी परिसर के गेट से शुरू हुई यह विशाल तिरंगा रैली शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरती हुई दोपहर के 2 बजे नवयुग मार्केट में समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा कचहरी के गेट से हापुड़ चुंगी, पुराना बस अड्डा, ठाकुर द्वारा फ्लाइओवर पर पहुंची, जहां पर अधिवक्ताओं की तरफ से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद यह रैली घंटाघर पहुंची वहां पर भी मां भारती के वीर सपूत भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहां से यह तिरंगा यात्रा चौधरी मोड़, अंबेडकर रोड़, कालकागढ़ी चौक, मालीवाड़ा चौक से पुराने बस अड्डे के पास बने जीडीए के कार्यालय के बराबर से नवयुग मार्केट होती हुई वहां पर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के साथ दोपहर 2 बजे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

इस अवसर पर तिरंगा यात्रा में अधिवक्ताओं का जोशो-खरोश देखते ही बनता था, वह डीजे पर चल रहे देशभक्ति गीतों पर देशभक्ति नारों के साथ जमकर के थिरके। तिरंगा रैली में घोड़े पर सवार होकर चल रही भारत माता, छत्रपति शिवाजी महाराज, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही, वहीं नवयुग मार्केट के सामने उत्तर प्रदेश पुलिस के वाहन में खड़े 7-8 वर्षीय नन्हे बच्चा जोकि पुलिस इंस्पेक्टर की पूरी वर्दी में था लोगों के आकर्षण का विशेष केंद्र रहा। अधिवक्ताओं व आम लोगों ने उनके साथ जमकर सेल्फी खींची और पूरे तिरंगा यात्रा मार्ग में लोगों वीडियो रिकॉर्डिंग की व जमकर सोशल मीडिया के लिए रील बनाई।

तिरंगा रैली की विशेष बात यह रही की जगह-जगह शहर के गणमान्य व आम लोगों ने उस पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। नवयुग मार्केट के सामने भाजपा पार्षद राजीव शर्मा ने यात्रियों के लिए शिकंजी व पानी की बोतल वितरण की । वहीं घंटाघर पर व्यापार मंडल व पार्षद राजीव शर्मा ने यात्रियों के लिए पेयजल, शिकंजी व अल्पाहार की व्यवस्था की। वहीं कालकागढ़ी चौक पर व्यापारी नेता प्रेम चंद्र गुप्ता वाशिंग पाउडर वाले शिकंजी, पेयजल व अल्पाहार के डिब्बे वितरण किये और सब्जी मंडी के सामने मंडी एसोसिएशन ने फल, पेयजल व शिकंजी का वितरण करके भीषण गर्मी व उमसभरे मोसम से तिरंगा रैली के यात्रियों को राहत दिलवाने का कार्य किया।

इस अवसर तिरंगा यात्रा में ‘बार एसोसिएशन गाजियाबाद’ के अध्यक्ष दीपक शर्मा, सतपाल यादव, नाहर सिंह यादव, गौतम त्यागी, विकास शर्मा, सुंदर त्यागी, अमित नेहरा, विनोद त्यागी, सुनील तिवारी, राहुल शर्मा, संजय त्यागी संटू, विनित भारद्वाज, पवन त्यागी, विश्वास त्यागी, विक्रांत पाराशर, ब्रजभूषण चौधरी, मनमोहन शर्मा, संजय त्यागी डबाना, अतुल्य त्यागी, वरुण त्यागी, मुस्तकीम, सचिन कुमार, सचिन गुप्ता, कपिल त्यागी, राजीव गुर्जर, सरिता चौधरी, सोनिका सिंह, सुनीता वर्मा, शबनम खान, खुशनुमा, धर्मशिला आदि सहित हजारों की संख्या में सम्मानित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *