रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। महंगाई व जन समस्याओं को लेकर समाजवादी महिला सभा की सचिव नसीबुन निशा के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर महंगाई के विरुद्ध आवाज उठाई, प्रदर्शन कर एसडीएम नानपारा को ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है, प्याज, लहसुन, टमाटर, दाल, चावल, आटा थाली से गायब हो गया है। भाजपा की सरकार में गरीब मजदूर चटनी रोटी खाने पर मजबूर है। बलात्कार, गैंगरेप और हत्या जैसी घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर भी सवालिया निशान उठाए, उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में दवावों के नाम पर पैरासिटामोल, विटामिन और ओआरएस घोल ही दिया जाता है। अघोषित बिजली कटौती को लेकर भी उन्होंने विद्युत व्यवस्था सुधार किये जाने की मांग किया। खाद्य एवं रसद विभाग के निरीक्षक की नियुक्ति की जाए, और उनके नानपारा में बैठने की व्यवस्था की जाए, इससे आम जन को सरकार द्वारा दिए जाने वाला खाद्यान्न राशन कार्ड संबंधी समस्या का निवारण हो सके। कार्यक्रम में मुन्ना रायनी, तनवीर आलम खान, अयोध्या सोनी, मोहम्मद निशाद, गुड्डू सहित सैकड़ो की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






