अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी की बैठक में लिया निर्णय
इटावा के किसान मजदूर किसान भवन में बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा पीपल्दा तहसील कमेटी की बैठक अध्यक्ष महेंद्र कुमार सुमन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला सचिव हंसराज चौधरी उपस्थित रहे।
सभा प्रेस प्रवक्ता मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि बैठक में जिला सचिव हंसराज चौधरी ने कहा कि यदि किसानों को अपने हक अधिकारों को बचाना है तो किसान सभा को पीपल्दा इटावा क्षेत्र में मजबूत बनाना होगा। इसके लिए हर किसान को किसान सभा का सदस्य बनाया जाए। अखिल भारतीय किसान सभा सदस्यों की तरफ से सदस्यता अभियान चला कर जाए किसानों को सरकार की नीतियों के प्रति जागरूक करने, उन्नत फसल पाने, फसल बीमा क्लैम, क्रॉप कटिंग के माध्यम से प्राप्त करने आदि जानकारियां किसानों को देने के लिए इटावा में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस समय लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया है। जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं।बीमा कंपनियों ने फसलों का बीमा भी कर लिया। लेकिन नुकसान का क्लैम देने से पीछे हट रही हैं। इसके लिए अखिल भारतीय किसान सभा तहसील व उपखण्ड मुख्यालय का किसानों के साथ घेराव कर नष्ट फसलों का बीमा कंपनियों से क्लैम दिलाने, किसानों की अन्य समस्याओं के अलावा वर्ष 2022 में कृषि उपजमंडी इटावा में लुटे किसानों की बकाया राशि का भुगतान मंडी समिति से कराने, वर्ष 2022 में आई नदियों के बाढ़ के पानी से किसानों की बर्बाद फसलों और नष्ट मकानों का मुआवजा दिलाने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन दे।
किसान सभा तहसील सचिव कमल बागड़ी ने बताया कि पीपल्दा इटावा क्षेत्र के किसानों व अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्यों को बीमा क्लैम पर प्रशिक्षण देने के लिए इटावा में 15 और 16 सितम्बर को दो दिवसीय शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर के समापन पर 16 सितम्बर को उपखण्ड अधिकारी इटावा को ज्ञापन भी दिया जाएगा। अध्यक्ष महेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि रिटायर्ड अध्यक्ष बाबूलाल बलवानी को जिला सचिव की मौजूदगी में अखिल भारतीय किसान सभा पीपल्दा का मनोनीत सदस्य नियुक्त किया गया है। आने वाले समय में बलवानी किसान हित में संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे।
भवानीशंकर कुशवाह ने कहा कि बालुपा पंचायत क्षेत्र के गांव संग्रामपुरा व बालुपा में पीने के पानी की समस्या है। पिछले एक महीने से बोरवेल फेल होने के कारण यह समय उतपन्न हुई है। जिसको लेकर उपखण्ड अधिकारी इटावा को पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में कामरेड मुकुट बिहारी जंगम, सूरजमल मीणा लुहावद, गोबरीलाल गहलोत, हंसराज महावर, अमोलक चन्द, प्रेम पेन्टर, गुलाबचंद मीणा, बाबूलाल, भवानी शंकर कुशवाह, रामजी लाल, दुलीचन्द आर्य, चेतन प्रकाश, गोपाल लाल महावर, त्रिभुवन लुहावद, लक्ष्मी नारायण, सूरजमल सहित अन्य किसान सभा सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






