सेना की गाड़ी से पैतृक स्थान पर पहुँचा शहीद का शव
अंतिम संस्कार में पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। दो दिन पूर्व बांग्लादेश के बॉर्डर पर शहीद हुए, सैनिक दिलीप कुमार निषाद का शव उनके पैतृक गांव गुरुघुटटा पहुंचा। अपने शहीद जवान को देखने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से जन सैलाब उमड़ पडा। महिलाओं का तातां लगा रहा, अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंची। बलहा विधायक सरोज सोनकर उन्होंने शहीद के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की, तथा शहीद को श्राद्धाजंलि अर्पित की, तत्पश्चात शहीद के पैतृक गांव में, अंतिम संस्कार कर दिया गया। सेना की गाड़ी से शव को लाया गया। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। नम आंखों से गांव के क्षेत्रवासियों ने अमर शहीद दिलीप कुमार निषाद को अश्रुपूर्ण श्रद्धाजली अर्पित की, भीड़ को नियंत्रित
करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा प्रदीप कुमार सिंह पूरे दलबल के साथ मौजूद शहीद जवान को सलामी दी गयी, और पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई देते हुए अंतिम संस्कार किया गया। गाँव की सभी दुकानें बंद रही हर तरफ सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी शहीद के अंतिम दर्शन में, पहुंचकर उन्होंने शहीद के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की, तथा परिजनों को ढांढस बंधाया नानपारा विधायक राम निवास वर्मा भी शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






