रिपोर्ट : डीपी श्रीवास्तव
बहराइच।भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य धनलाल पांडे द्वारा प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ व संयुक्त निदेशक (प्रशि./शुक्ष.)लखनऊ मंडल परिसर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को स्मृति शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच व कीर्तिमान श्रीवास्तव पर्यटन अधिकारी प्रयागराज के द्वारा बहराइच आईटीआई में संयुक्त रूप से किये जा रहे भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के क्रम में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के संदर्भ में निदेशक (प्रशि./शिक्षु) लखनऊ मंडल द्वारा धनलाल व विभाग से पत्राचार कर मामले का संज्ञान लिया गया है।मालूम हो कि श्री पांडे द्वारा कीर्तिमान श्रीवास्तव पर आरोप लगाया गया था कि श्री श्रीवास्तव द्वारा अवैध तरीके से प्रधानाचार्य के पति होने का लाभ लेते हुए विभाग में नाजायज दखल देने के साथ-साथ ठेकेदार से सप्लाई के नाम पर कमीशन बाजी कर सरकार की छवि को बदनाम कर रहे हैं। उन पर मन माफिक टेंडर करवाकर सप्लाई आदि स्वयं ही देखने का आरोप लगाते हुवे बताया गया है कि जनवरी 2024 में राष्ट्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण समन्वयक कौशल विकास मिशन द्वारा समस्त जनपद के विकास खंडों में कौशल विकास मेले का आयोजन तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए गए थे। जिसमें मेले का आयोजन श्री श्रीवास्तव द्वारा स्वयं करवाए जाने की बात बताई गई।जिसमें लगभग 22 लाख 50 हजार का भुगतान अपनी पत्नी प्रधानाचार्य द्वारा करवाया गया आरोप यह भी लगाया गया कि श्री श्रीवास्तव ने मुख्य विकास अधिकारी को धन देने के नाम पर रुपया चार लाख पचास हजार खुद ही वसूल लिया।उक्त के संदर्भ में जब हमारे जिला प्रभारी द्वारा धनलाल पांडे से बात की गई तो उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सही बताया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






