आज दिनांक 08/09/ 2024 को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. कैलाश नायमा ने बताया कि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हेमेंद्र नाथ व्यास के संरक्षण में शिविर का आयोजन किया गया। व्याख्यान सत्र में डॉ. कैलाश नायमा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की एक योजना है जिसका उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना तथा छात्र-छात्राओं को उनके जीवन लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करना है। कार्यक्रम अधिकारी चन्द्र प्रकाश सैनी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना जुड़ने के पश्चात् जीवन में होने वाले महत्वपूर्ण बदलावों और भविष्य निर्माण में इसकी उपयोगिता पर व्याख्यान दिया। गतिविधि सत्र के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कंचन वर्मा ने स्वयंसेवकों से नृत्य, गीत एवं कविता का आयोजन करवाया। मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी श्री बालकृष्ण लड्ढा ने स्वयंसेवको को व्यक्तित्व निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका बताते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार प्रकट किया। श्रमदान सत्र के अंतर्गत मौसमी बीमारियों को देखते हुए स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के प्रवेश द्वार से मुख्य भवन तक एवं परिसर के अंदर फैली गाजरघास को हटाने का कार्य किया गया। साथ ही महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण की श्रृंखला में शेष रहे स्थानों पर पौधारोपण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक करण, शुभम, प्रियल, राजेंद्र, अर्पित एवं खुशी ने टीम भावना से नेतृत्व करते हुए स्वयंसेवकों को वर्ष पर्यन्त आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments