Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, October 7, 2024 1:39:29 PM

वीडियो देखें

नौनेरा-ऐबरा डैम के दो गेट खोल कर शुरू की पानी की निकासी

नौनेरा-ऐबरा डैम के दो गेट खोल कर शुरू की पानी की निकासी

शाम 6 बजे 217 मीटर तक भरने के बाद गेट नंबर 15 व 16 खोलकर धीरे-धीरे छोड़ा पानी

8 सितंबर से शुरू हुई थी ईआरसीपी के तहत निर्मित डैम के 27 गेटों की टेस्टिंग

कोटा/बूढ़ादीत।  ग्राम पंचायत कोटड़ादीपसिंह के नौनेरा-ऐबरा डैम के मंगलवार शाम 6 बजे पानी का लेवल 217 मीटर पर आते‌ ही दो गेट खोल कर धीरे-धीरे पानी की निकासी शुरू की गई। ईआरसीपी योजना के तहत यह प्रदेश का पहला बांध है, जो पूरी तरह बन कर तैयार हुआ है। 

जानकारी के अनुसार ईआरसीपी के तहत निर्मित पहले बांध का काम पूरा होने के बाद 8 सितंबर से जल संसाधन विभाग की ओर से 27 गेटों की टेस्टिंग का कार्य शुरू किया गया था। डैम की जल भराव क्षमता 217 मीटर है। सोमवार शाम पांच बजे तक बांध में 215 मीटर तक जल भराव हो चुका था। आशा थी कि मंगलवार को इसका लेवल 217 मीटर तक आ जाएगा। उसी के तहत मंगलवार को शाम 6 बजे से शुरू में डैम का एक गेट मामूली सा ऊपर कर जल की निकासी की गई। उसके बाद दूसरा गेट भी मामूली ऊपर कर व पानी छोड़कर गेट की टेस्टिंग की गई।

 

1404 मीटर है बांध की कुल लंबाई

 

जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके जैमिनी ने बताया कि पार्वती-कालीसिंध चंबल नदी के ईस्ट राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट ईआरसीपी के पहले बांध नौनेरा-ऐबरा में जल भराव की टेस्टिंग का काम रविवार से शुरू हो गया था। डैम से राजस्थान के 21 जिलों के 752 गांवों को सिंचाई और पेयजल का पानी उपलब्ध होगा। नौनेरा बांध में 27 रेडिएंट गेट लगाए गए हैं। जिनकी कुल लंबाई 1404 मीटर है। साथ ही डैम की भराव क्षमता 226.65 मिलियन घन मीटर है। जिसमें से 54 मिलियन घन मीटर पेयजल के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि कैचमेंट एरिया 24,668 स्क्वायर किमी का रखा गया है। प्रतिवर्ष 1039 मिलीयन घन मीटर पानी की आवक का आकलन किया गया है।

 

बीसलपुर और ईसरदा तक पहुंचेगा पानी

 

जैमिनी के अनुसार नौनेरा-ऐबरा डैम से नहर के जरिए बीसलपुर और ईसरदा तक पानी पहुंचाया जाएगा। रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज, नौनेरा में नहरी तंत्र और पंपिंग स्टेशन, मेज नदी पर पंपिग स्टेशन बनाया जाएगा। साथ ही 2.6 किलोमीटर लंबी टनल भी तैयार की जाएगी, जो 12 मीटर चौड़ी होगी। इसकी लागत करीब 9600 करोड़ रुपए आंकी गई है। दूसरे चरण के लिए भी होमवर्क किया जा रहा है।

 

मंगलवार को तीसरे 6 दिव शाम के समय डैम 217 मीटर तक भर चुका है। शाम 6 बजे डैम से धीरे-धीरे पानी की बिकासी शुरू कर दी गई है।

आरके जैमिनी, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *