ग्रामीणों का आरोप, उपभोताओ से करता है, अभद्रता व गाली गलौज
रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। विकास खण्ड नवाबगंज के ग्राम पंचायत जमुनहा बाबागंज के कोटेदार की शिकायत स्थानीय उपभोक्ताओं ने उपजिलाधिकारी नानपारा से की है।जमुनहा बाबागंज के।उपभोक्ताओं का कहना है की हमारे यहां का कोटेदार दबंगई करने के साथ घटतौली भी करता है। उन्होंने शिकायती पत्र में लिखा है कि, कोटेदार पात्र ग्रहस्थी कार्ड धारकों को प्रत्येक यूनिट पर 1 किलो खाद्यान्न कम तौलता है। एक यूनिट में सिर्फ 4 किलो ही खाद्यान्न देता है, और लाल कार्ड धारक यानी अंत्योदय उपभोक्ताओं को प्रति कार्ड पर 35 किलो खाद्यान्न की जगह मात्र 30 किलो ही देता है। अगर कोई उपभोक्ता इसका विरोध करता है, तो कोटेदार दबंगई करके उपभोक्ताओं को गाली देकर भगा देता है। कहता है जहा जाना हो जाकर मेरी शिकायत कर, दो, मेरा कोई भी कुछ नही बिगाड़ सकता है। मैं किसी से नहीं डरता हूं मेरी पूरी सेटिंग है, मैं गल्ला कम ही तौलूंगा जिसको जो करना हो करे, जहां शिकायत करनी हो करे।इससे ये मालूम होता है कि, इस कोटेदार को विभागीय संरक्षण प्राप्त है। उपभोक्ता इसकी शिकायत बहुत दिनो से कर रहे हैं, लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमुनहा बाबागंज हाजी मो. अनवर से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि, ये कोटेदार बहुत बदतमीज है। उपभोक्ताओं को बहुत परेशान करता है, उन्हें गलियां देकर बेइज्जत भी करता है। सबसे बड़ी बात जो घटौली भी करता है। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है। जमुनहा बाबागंज गांव निवासी सुदामा देवी, गंगाराम, मंगल प्रसाद, राम विलास, हनुमान प्रसाद, शियाराम सहित सैकड़ों उपभोक्ताओं ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि, इस मामले की सही से उच्च स्तरीय जांच कर उचित विधिक कार्यवाही की जाए। इस संबंध में जब आपूर्ति निरीक्षक नानपारा नितिन पटेल से संवाददाता ने जानकारी चाही तो उन्होंने बताया की इस प्रकरण की शिकायत मिली थी जिसकी बुधवार को जांच की गई जिसमे कोटेदार द्वारा घटतौली की बात सामने आई है। इस पर जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।और जो कोटेदार के यहाँ अंत्योदय कार्ड की जानकारी दी गई है। वह भी सत्य है ग्राम सभा के प्रधान से कहा गया है। की इस संबंध में जो लोग पात्र हैं। उनकी सूची मुझे उपलब्ध करवाई जाए, कोटेदार के यहा का अंत्योदय कार्ड निरस्त कर पात्र लोगो को आवंटित कर दिया जाएगा। उपभोक्ताओं द्वारा ये भी बताया गया है कि, कोटेदार द्वारा सितंबर माह में मिलने वाला चीनी भी नही दिया गया है। उक्त प्रकरण में जब मीडिया टीम ने राशन डीलर से सवाल किया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को सितंबर माह में चीनी भी वितरण किया जाना था। क्यों नहीं दिया, तो कंट्रोल डीलर ने बताया कि बाद में इसका वितरण किया जायेगा। जबकि राशन ट्राजंक्शन मशीन पर माह सितम्बर में प्रत्येक अंत्योदय कार्ड धारकों को मु0 54 रुपये अदा करने पर 3 किलो चीन प्रदर्शित कर रहा है। मशीन में पेपर रोल न लगा कर किसी भी उपभोक्ता को रशीद भी नही दी जाती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






