कोटा-श्योपुर हाइवे पर आज से शुरू हो जाएगा यातायात, बांध की टेस्टिंग का काम पूरा
कोटा/ बूढ़ादीत। बूढ़ादीत क्षेत्र के नौनेरा-ऐबरा डैम के बुधवार को 27 गेट खोलकर 3 लाख क्यूसेक पानी की निकासी गई। इससे पूर्व मंगलवार शाम 6 बजे से डैम का लेवल 117 मीटर पर आने के बाद 2 गेट खोलकर पानी की निकासी का काम शुरू किया गया था। अगले दिन बुधवार को लेवल कम होने पर एक-एक कर 17 और फिर उसके बाद जैसे-जैसे पानी का लेवल कम होता गया पूरे 27 गेट खोल दिए गए। इसी के साथ डैम के सभी 27 गेटों की टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है। गुरूवार से कोटा-श्योपुर हाइवे से यातायात शुरू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि ईआरसीपी के तहत कोटा जिले के बूढ़ादीत में निर्मित राजस्थान के पहले नौनेरा-ऐबरा डैम के 27 गेटों की टेस्टिंग का कार्य 8 सितंबर से चल रहा है। इसके लिए डैम में कालीसिंध नदी का पानी छोड़कर लेवल 217 तक भर कर धीरे-धीरे गेट खोल कर टेस्टिंग करनी थी। टेस्टिंग के दौरान बड़ौद की छोटी पुलिया डूब में आने के कारण 7 सितंबर रात 12 बजे से कोटा-श्योपुर हाइवे पर यातायात 12 सितंबर तक के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था। मंगलवार को शाम 6 बजे डैम में पानी का लेवल 217
मीटर पर आने के बाद दो गेट खोल कर पानी की निकासी शुरू कर दी गई थी। इसके बाद बुधवार को लेवल कम होने पर 17 गेट खोल कर पानी की निकासी की गई।
जल संसाधन विभाग के विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके जैमिनी ने बताया कि टेस्टिंग के चौथे दिन जैसे-जैसे डैम में पानी का फ्लो कम होता रहा गेटों की संख्या बढ़ाई जाती रही। 27 गेट खोलकर 3 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई। अभियंता ने बताया कि डैम के सभी 27 गेट खोलकर टेस्टिंग कर ली गई है। गुरूवार से बड़ौद की कालीसिंध नदी पुलिया पर आवागमन शुरू हो जाएगा।
—
डैम बनने से राजस्थान के 21 जिलों के 752 गांवों को इसका लाभ मिलेगा। इस डैम से राजस्थान में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। डैम राजस्थान के लिए एक वरदान साबित होगा।
-आरके जैमिनी, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments