कॉमरेड येचुरी के निधन पर इटावा में शोकसभा आयोजित
दिवंगत नेता को दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि
कोटा/ इटावा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील कमेटी पीपल्दा की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी के 12 सितम्बर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन पर शुक्रवार को इटावा के मजदूर किसान भवन पर पार्टी की बैठक बुलाई गई। पार्टी का झंडा झुकाकर और कामरेड सीताराम को दो मिनट का मौन धारण कर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पार्टी सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम, कामरेड दुलीचन्द आर्य, कामरेड गोपाल लाल महावर, कामरेड कमल बागड़ी ने शोकसभा में उपस्थित साथियों के बीच कामरेड सीताराम येचुरी के जीवन संघर्षों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम कामरेड येचुरी की कमी की पूर्ति नहीं कर सकते। लेकिन उनके बताए रास्ते पर चलते हुए गरीबों, मजदूरों, किसानों और देश हित में संघर्षों को तेज करने का काम करते हुए सीपीआईएम को मजबूत बनाने का काम करेंगे।
आयोजित शोकसभा में ये रहे मौजूद
इटावा में शुक्रवार को आयोजित शोकसभा में सीपीएम सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम, कामरेड रामकुंवार महावर, कामरेड बाल मुकुंद बैरवा, कामरेड द्वारका प्रसाद, कामरेड सत्यनारायण नागर, निर्माण मजदूर यूनियन सीटू उपाध्यक्ष कामरेड अमोलक चन्द, महामन्त्री मुरारीलाल बैरवा, अखिल भारतीय किसान सभा अध्यक्ष महेंद्र कुमार सुमन, कामरेड चेतन प्रकाश मीणा, सचिव कमल बागड़ी सहित अन्य कई पार्टी सदस्य व वामपंथी विचारधारा के संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments