रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी /स्वतंत्र पत्रकार
अटल औद्योगिक अवसंरचना मिशन के तहत यूपीसीडा करेगा गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों का कायाकल्प।
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गाजियाबाद स्थित औद्योगिक क्षेत्रों के रख-रखाव का कार्य का जिम्मा अटल औद्योगिक अवसंरचना मिशन के तहत यूपीसीडा ने लेते हुए गाजियाबाद में स्थित उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में सड़को, नालों, सड़कों का चौड़ीकरण, आर०सी०सी० रोड़ का निर्माण, इन्टरलॉकिंग टाईल्स बिछवाने हेतु लगभग 31.23 करोड़ का बजट यूपीसीडा के सी०ई०ओ० मयूर माहेश्वरी द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है, जिस हेतु टेण्डर आमंत्रित किये गये है तथा शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ कर दिये जाएगें। जिससे प्रदेश की आर्थिक प्रगति में योगदान होगा राज्य को नये औद्योगिक अवसर प्राप्त होगें। अटल औद्योगिक अवसंरचना मिशन के तहत औद्योगिक क्षेत्रों का कायाकल्प किया जाएगा।
• रू0 525.07 लाख
औद्योगिक क्षेत्र लोहा मण्डी, बुलन्दशहर की
आर०सी०सी० रोड़ एवं नाला निर्माण हेतु।
• रू0 1104.46 लाख औद्योगिक क्षेत्र एस०एस०जी०टी० रोड के चौड़ीकरण एवं इण्टरलॉकिंग टाईल्स बिछवाने एवं आर०सी०सी० ड्रेन के निर्माण हेतु हेतु।
• रू0 1494.13 लाख औद्योगिक क्षेत्र बुलन्दशहर रोड़ में नाला, आर०सी०सी० रोड़ एवं सड़कों के चौड़ीकरण हेतु।
• रू0 1442.49 लाख औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद साइट-4 में आर०सी०सी० रोड़ निर्माण एवं नाला निर्माण हेतु।
• रू0 272.60 लाख से औद्योगिक क्षेत्र मसूरी गुलावठी रोड़ में सड़कों के उच्चीकरण का कार्य, पब्लिक टॉयलेट का निर्माण, प्रशासनिक भवन की मरम्मत इत्यादि का कार्य प्रगति पर है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments