शहर की प्रमुख संस्थाओं ने कॉमरेड सीताराम येचुरी को अर्पित की श्रद्धांजलि
सीपीएम जिला कमेटी की ओर से रविवार को नयापुरा स्थित आरएमएसआरयू कार्यालय में कॉमरेड सीताराम येचुरी के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नगर की लोकतान्त्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाली अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी श्रद्धांजलि दी और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सीपीएम के जिला सचिव कॉमरेड दुलीचंद बोरदा ने कॉमरेड सीताराम येचुरी का जीवन परिचय दिया। उन्होंने बताया कि छात्र जीवन से ही शिक्षा और संघर्ष उनका ध्येय रहा था।
राजनीतिक जगत को हानि
एमसीपीयूआई के महेंद्र नेह, सेवादल के अब्दुल हमीद गौड़, आम आदमी पार्टी के नवीन पालीवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के यशवंत सिंह, संयुक्त किसान मोर्चा के फ़तेह चाँद बागला, एफएमआरआई के राकेश गालव, भारतीय किसान यूनियन के भगवती प्रसाद मीना, लोकतंत्र बचाओ आन्दोलन समिति के अजय चतुर्वेदी, शिक्षक संघ शेखावत के अशोक लोदवाल, पत्रकार पुरुषोत्तम पंचोली, जन विज्ञान आन्दोलन के विजय राघव, एसएफआई तथा जनवादी महिला समिति की हेमलता, एलआईसी के मनीष वालिया, घनश्याम बौद्ध, प्रो. संजय चावला तथा त्रिलोक सिंह हाडा ने कहा कि कॉमरेड सीताराम के असामयिक निधन से न केवल सीपीएम या वामपंथी आन्दोलन को अपितु समस्त राजनीतिक जगत को हानि हुई है।
अलोकतांत्रिक शक्तियों का सामना करने के प्रयासों को क्षति
इण्डिया गठबंधन में विभिन्न विचारधारा की पार्टियों को एकजुट करने तथा देश में अलोकतांत्रिक शक्तियों को सामना करने के उनके प्रयासों को गहरी क्षति हुई है। अपनी बौद्धिकता और संयमित व्यवहार से सभी को साथ लेकर चलने की उनके अन्दर अप्रतिम प्रतिभा थी। सभा का सञ्चालन जनवादी लेखक संघ के नागेंद्र कुमावत ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






