बहराइच 18 सितम्बर। तहसील महसी अन्तर्गत बाढ़ व कटान से प्रभावित लोगों को राहत पहंचाये जाने के उद्देश्य से शासन व जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न किट, पशुओं के लिए भूसा वितरण किये जाने के साथ-साथ सामुदायिक रसोई के माध्यम से तैयार भोजन का वितरण किया जा रहा है।
विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर ने उप जिलाधिकारी मोतीपुर संजय कुमार व तहसीलदार अम्बिका प्रसाद चौधरी व अन्य के साथ ग्राम गिरगिट्टी के बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट का वितरण किया। उल्लेखनीय है कि एसडीएम मोतीपुर के नेतृत्व में तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्राम जंगल गुलरिया पशुओं के चारे की व्यवस्था के तहत भूसे का वितरण किया गया। जबकि बाढ़ प्रभावित ग्राम में सामुदायिक रसोई का संचालन कर प्रभावित लोगों को लंच पैकेट का वितरण किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






